शतक पर शतक ठोकने वाले सरफराज खान पर घिरे BCCI के सेलेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
शतक पर शतक ठोकने वाले सरफराज खान पर लगातार BCCI के सेलेक्टर पर सवाल खड़े हो रहे हैं और हर कोई ये जानना चहाता हैं की आखिरकार क्यों टीम इंडिया में सरफराज खान को जगह नहीं दी जा रही है ।

घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन किया है। इस रणजी सीजन में वह 3 शतक जमा चुके हैं। साल 2019 से ही वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। 100 के ऊपर के औसत से रन बना रहे हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 80 का औसत होने के बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल रहा है। लगातार उनकी अनदेखी हो रही है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच के लिए टीम का चयन हुआ तो सबको उम्मीदी थी कि उन्हें मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सरफराज खान का चयन न होने पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर से लेकर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद तक हैरान रह गए। उन्होंने इंडियन टीम मैनेजमेंट की आलोचना की।
अब टीम इंडिया के एक चयनकर्ता का सरफराज खान का चयन न होने पर बयान सामने आया है।स्पोर्ट्स स्टार के साथ इंटरव्यू के दौरान श्रीधरन शरथ से सरफराज खान के चयन न होने पर सवाल किया गया। उन्होंने कहा, “वह हमारे रडार पर हैं। आने वाले समय में वह चुने जाएंगे। टीम चुनते समय हमें संयोजन और संतुलन जैसी चीजों पर विचार करना होता है।”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैच में सूर्यकुमार यादव का चयन हुआ है। वह लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।सरफराज खान ने इस रणजी सीजन में अबतक 3 शतक लगाए हैं।
मुंबई और दिल्ली के बीच पिछले मैच में उन्होंने 125 रन की पारी खेली थी। हैदराबाद (Hyderabad) के खिलाफ उन्होंने इस सीजन का पहला शतक जड़ा थ।। उस मैच में उन्होंने नाबाद 126 रनों की पारी खेली थी। तमिलनाडु के खिलाफ उन्होंने 162 रन की पारी खेली थी। सरफराज ग्रुप बी में महाराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के मैच में नहीं खेलेंगे।
आपको बता दें की यहाँ सरफराज के साथ हो रही ना इंसाफ़ी का शिकार वो क्रिकेटर भी हो रहे हैं जो बल्ले से लगातार धमाल मचा रहे है ऐसे में आपको बता दें की भारतीय क्रिकेट अपने चरम पर पहुंच चुका है. उभरते युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन से सेलेक्टर्स की टेंशन लगातार बढ़ी हुई है. दोहरे शतक की भारत में झड़ी लग चुकी है फिर चाहे इंटरनेशनल क्रिकेट हो या फिर फर्स्ट क्लास. टेस्ट क्रिकेट को लेकर सरफराज खान (Sarfaraz Khan) काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं.
2019 के बाद से ही यह बल्लेबाज बीसीसीआई का दरवाजा खटखटा रहा है. लेकिन आज 3 साल गुजर गए लेकिन बोर्ड का ध्यान उनकी तरफ अभी नहीं गया है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने टेस्ट सीरीज खेलनी है. बोर्ड द्वारा दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हुआ, जिसमें फिर सरफराज का नाम नहीं था.
जिसके बाद बीसीसीआई को ट्रोल आर्मी ने रिमांड पर ले लिया. सरफराज के रिकॉर्ड्स ने फैंस को यह करने पर मजबूर कर दिया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत 80 के पार है. इस बहस के बीच एक और बैटर सितारे की तरह चमका है. 23 साल के साकिबुल गनी भी दोहरे और तिहरे शतक से डील करते नजर आ रहे हैं.
साकिबुल ने पिछले साल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने मिले मौके को तिहरा शतक जड़कर भुनाया. डेब्यू मैच में ट्रिपल सेंचुरियन ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से सभी को आकर्षित किया है. बिहार के इस युवा ने मणिपुर के खिलाफ 205 रन की बेहतरीन पारी खेली है. इसी के साथ साकिबुल गनी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए हैं.
उन्होंने यह उपलब्धि महज 15 पारियों में हासिल की है. आपको बता दें की अंडर 25 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में मुंबई और हैदराबाद टीम के बीच में हुए मुकाबले में सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने बल्ले से गदर मचा दिया। अपने भाई के ही नक्शेकदम में चलते हुए उन्होंने तिहरा शतक लगा दिया। उनके पारी के बदौलत मुंबई ने 8 विकेट के नुकसान में 704 रन बना लिए है।
केवल 17 साल के स्टार खिलाड़ी और सरफराज खान के छोटे भाई ने 367 गेंद में 339 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 34 चौके और 9 छक्के लगाए। मुशीर को सरफराज की तरह उनके पिता नौशाद खान ने ही कोच किया है। मुशीर के सामने हैदराबाद के सभी गेंदबाज बेबस नज़र आए। उन्होंने 93 की स्ट्राइक रेट से इतने रन बनाए। मुशीर खान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी डेब्यू कर चुके हैं।
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो