मुस्लिम समझकर पुलिस द्वारा पीटे जाने वाले वकील पर ही हुआ मामला दर्ज
अब पुलिस द्वारा दीपक बुंदेले के खिलाफ 18 जून को एक केस दर्ज कर लिया गया है।

एक खबर तीन महीने पहले बैतूल स्थित वकील दीपक बुंदेले से जुड़ी हम लोगों के सामने आई थी जिसमे दीपक को मध्य प्रदेश पुलिस ने मुस्लिम समझकर पीट दिया था'और साथ ही अब पुलिस द्वारा बुंदेले के खिलाफ 18 जून को एक केस दर्ज कर लिया गया है
बता दें कि वकील दीपक बुंदेले अभी भी पुलिस वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं और वहीं पुलिस ने दीपक बुंदेले के खिलाफ सेक्शन 188, 353 और 294 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, दीपक बुंदेले को कथित रूप से 23 मार्च को उस समय पीटा गया था जब वो इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे। बुंदेले एक दशक से भी ज्यादा समय से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। उन्हें घटना में कई चोटें आईं और उनके कानों से कई दिन खून भी निकलता रहा। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और एक कॉपी बैतूल के SP को भी दी। उनकी FIR अभी दर्ज होनी बाकी है।
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो