गरीब मुस्लिम परिवार में जन्मी 15 की अर्शिफा खान जानिए कैसे बनी सुपरस्टार ?
अर्शिफा खान अपने बेहतर परफॉरमेंस के कारण लाखों दर्शकों के बीच पहचान बनाने में सफल हो चुकी है

आज इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां है जिनकी उम्र तो बेहद कम है लेकिन वो आज वो अपने बेहतर परफॉरमेंस के कारण लाखों दर्शकों के बीच पहचान बनाने में सफल हो चुकी है|
ऐसी अभिनेत्रियों की लिस्ट में जन्नत जुबैर रहमानी और अवनीत कौर जैसी अभिनेत्रियों के नाम भी शामिल हैं जो कम उम्र में बहुत पॉपुलर हो चुकी है| इन्ही की तरह अभिनेत्री अर्शिफा खान है|
15 साल की अर्शिफा खान अब तक टीवी के कई शो में काम कर चुकी है, और आज वो किसी के पहचान की मोहताज नहीं है| बीते साल ये सीरियल पापा बाई चांस’ मे नजर आयी थी|
अपने टीवी करियर की शुरुआत इन्होने साल 2012 में टीवी सीरियल ‘छल’ के जरिए की थी| इस शो के शूटिंग के समय उनकी उम्र केवल 9 साल की थी|
9 साल की उम्र में ही इनकी कमाई शुरू हो चुकी थी|टीवी पर असल पहचान इन्हे सीरियल वीरा से गुंजन’ के किरदार में मिली थी|इस किरदार के कारण ही वो वो घर घर में अपनी पहचान बनाने में सफल हो चुकी थी|
अर्शिफा को बचपन से ही अभिनेत्री बनने का शौक़ था लेकिन गरीबी के चलते वो अपने कदम पीछे ले लेती थी|उनका जन्म एक गरीब मुस्लिम परिवार में हुआ था,उनके पापा एक निर्धारित तनख्वाह की नौकरी करते थे और उनकी माँ ग्रहणी हैं|
अपनी बेटी के सपने को पूरा करने के लिए दोनो ने अपनी जान लगा दी और आज उनकी बेटी टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है|
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो