रमजान में ठाकरे की नरमी केजरीवाल की सख्ती मुसलमानों से जुड़ी खबरें
रमजान के पाक महीने में किस तरह महाराष्ट्र और दिल्ली सरकार ने कदम उठाए है जाने

आज मुंबई के उलेमाओं, मौलाना, और एन.जी.ओ के साथ स्वास्थ मंत्री श्री राजेश टोपे जी से मुलाकात की।
आने वाले रमजान के महीने में मस्जिदों में नमाज़ की अनुमति के लिए मस्जिद के ट्रस्टी से सख्ती से सोशल डिस्टन्सिंग का पालन आदि शर्ते लिखित रूप में ली जाएगी जिसके बाद मंत्री जी ने ५ वक्त की और तरावी की नमाज़ की अनुमति देने का वादा किया।
साथ ही लॉकडाउन में छोटा कारोबार करनेवाले, दुकानों आदि को खोलने की अनुमति पर भी चर्चा की गई। साथ में मौलान खालिद अशरफ, मौलाना सय्यद अथर अली, मौलाना एजाज़ कश्मीरी, फरीद खान (अमन कमिटी), सपा आमदार रईस शेख, आमदार शाह फारुख अनवर मौजूद थे।
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो