मुलायम के करीबी सपा के चर्चित नेता दिनेश गुर्जर को जान का खतरा, सक्रियता हुई कम

दिनेश गुर्जर समुदाय के बड़े नेता हैं और बुलन्दशहर सहित कई जिलों की सियासत में अच्छा वर्चस्व रखते हैं | सूत्रों का कहना है कि दिनेश गुर्जर ने एसएसपी बुलंदशहर को सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम पुलिस ने नहीं उठाया है |

Share
Written by
27 दिसंबर 2021 @ 12:06
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
Dinesh Gujjer

बुलंदशहर | यूपी में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के करीबी, सपा के चर्चित प्रांतीय नेता दिनेश गुर्जर को जान का खतरा है | पश्चिमी यूपी के कई कुख्यात अपराधियों के निशाने पर रहने वाले दिनेश गुर्जर और उनके परिवार को यूपी सरकार ने सुरक्षा दे रखी है |

गत सरकार में दिनेश गुर्जर पर वाई श्रेणी की सुरक्षा थी लेकिन वर्तमान सरकार ने हटा ली | उत्तराखंड की जेल में सजा काट रहे पश्चिमी यूपी के कुख्यात लकड़पाला और अन्य देहरादून जेल से अब बाहर आ गए हैं | वहीँ, कुख्यात सुंदर भाटी, अनिल दुजाना से पहले से ही दिनेश गुर्जर को जान का खतरा है |

हाल ही में पूर्व ब्लॉक प्रमुख हाजी यूनुस पर हमले में नॉएडा के शार्पशूटर के नाम सामने आने पर दिनेश गुर्जर भी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं | आलम यह है कि दिनेश गुर्जर ने सामाजिक कार्यक्रमों में आना जाना कम कर दिया है | विदित हो कि दिनेश गुर्जर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी हैं और सपा के बड़े नेताओ में शुमार हैं |

दिनेश गुर्जर समुदाय के बड़े नेता हैं और बुलन्दशहर सहित कई जिलों की सियासत में अच्छा वर्चस्व रखते हैं | सूत्रों का कहना है कि दिनेश गुर्जर ने एसएसपी बुलंदशहर को सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक कदम पुलिस ने नहीं उठाया है | दिनेश गुर्जर की सक्रियता कम होने से जिले में उनके समर्थकों में बेचैनी है और सुरक्षा को लेकर चिंता का माहौल है |

अब देखना यह है कि पुलिस क्या दिनेश गुर्जर की सुरक्षा बढ़ाएगी या फिर किसी बड़ी घटना का इंतजार करेगी ?

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें