अमेठी में एक नाबालिग दलित लड़की की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ

इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधा है

Share
Written by
29 दिसंबर 2021 @ 17:29
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
dalit.jpg

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक नाबालिग दलित लड़की को बेरहमी से पीटते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है।  वीडियो में दो युवक बड़ी बेरहमी से लड़की को लाठी से मार रहे हैं। बाद में उसे बालों से घसीट कर वो उसे ज़मीन पर पटक देते हैं, और एक व्यक्ति उसकी पीठ पर खड़ा हो जाता है। वीडियो में एक शख्स उसके पैर उठा कर उसके तलवों पर लगातार लाठियां मारता है। वीडियो में कुछ महिलाएं भी नज़र आती हैं जो पिटाई करने वाले लड़कों को उकसाती हैं और पिटाई रोकने की कोई कोशिश नहीं करती हैं। एफआईआर के मुताबिक़ 16 साल की यह लड़की संग्रामपुर की निवासी है और 15 दिन पहले वो अपने रिश्तेदारों के घर जाते हुए रास्ता भटक गई थी। भटक कर वो सीताराम सोनी के घर जा पहुँची जहाँ पर उसके बेटों ने उस पर चोरी का इलज़ाम लगाया और सीताराम के बेटे सूरज और राहुल सोनी और उनके दोस्त शुभम ने लड़की के साथ कथित तौर पर बदसलूकी और बेरहमी से मारपीट की।
मामले की जानकारी देते हुए अमेठी के सीओ अर्पित कपूर ने कहा कि "आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया जहाँ पर एक नाबालिग लड़की को अमेठी कसबे के रहने वाले सूरज सोनी और शुभम उसको मारते पीटते दिखाई दे रहे थे। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पीड़िता से संपर्क किया गया और थाना अमेठी में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। शीघ्र गिरफ्तारी कर करवाई की जाएगी।" पुलिस ने एससी एसटी एक्ट, पोक्सो एक्ट और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें एक अभियुक्त राहुल सोनी को गिरफ्तारी की जा चुकी है।
इस घटना को लेकर कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने बच्ची को निर्ममता से पीटने की घटना की निंदा करते हुए आरोप लगाया कि हर रोज दलितों के खिलाफ औसतन 34 अपराध की घटनाएं हो रही है फिर भी आपकी कानून व्यवस्था सो रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 24 घंटे में आरोपितों को नहीं पकड़ा गया तो कांग्रेस जोरदार प्रदर्शन करेगी। हालांकि प्रियंका के इस ट्वीट के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें