एलजी के शपथ ग्रहण समारोह में हर्षवर्धन को नहीं मिली कुर्सी
पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन नाराज होकर लौट गए

नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद डॉ हर्षवर्धन दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से नाराज होकर लौट गए। शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री को जिस स्थान पर बैठाया जा रहा था वह उससे संतुष्ट नहीं थे। गौरतलब है कि दिल्ली के नवनियुक्त उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने गुरुवार को दिल्ली के 22वें उपराज्यपाल के तौर पर शपथ ली।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दो दिन पहले ही उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किए थे। नवजीवन इंडिया डाट काम की खबर के अनुसार उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह से बाहर जाते हुए डॉ हर्षवर्धन ने शिकायत भरे लहजे में कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में संसद सदस्य के लिए 1 सीट तक नहीं रखी गई। उन्होंने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को कहा, मैं उपराज्यपाल विनय सक्सेना को इस बारे में लिखूंगा।
बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले..
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) May 26, 2022
बहुत निकले मेरे अरमान लेकिन फिर भी कम निकले..
- दिल्ली के नए उपराज्यपाल के शपथग्रहण कार्यक्रम से नाराज होकर लौटे पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ #HarshVardhan
- दूसरी पंक्ति में सीट मिलने से थे नाराज़
- अधिकारी मनाते रहे लेकिन बाहर निकल गए pic.twitter.com/BwhdmLGs4r
अधिकारी उन्हें मनाने के लिए उनके पीछे पीछे गए लेकिन हर्षवर्धन नहीं रुके। वह समारोह स्थल से बाहर निकले और अपनी गाड़ी में बैठ कर चले गए। जिस समय हर्षवर्धन नाराज होकर कार्यक्रमस्थल निकले उस समय शपथ ग्रहण कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ था।
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो