मुस्लिम शख्स से बदसलूकी, आरोपी युवक गिरफ्तार

मथुरा में एक मुस्लिम से जबरन “भारत माता की जय” के नारे लगवाने और अभद्रता करने का मामला सामने आया था, वायरल वीडियो में एक किशोर सहित 4 लोग दिख रहे थे, पुलिस ने इन में से एक को दबोचा

Share
Written by
12 जुलाई 2022 @ 11:44
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
up.jpg

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक मुस्लिम से जबरन “भारत माता की जय” के नारे लगवाना और अभद्रता करना भारी पड़ गया। पहले तो पुलिस ने शिकायत पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और अभद्रता के संबंध में मामला दर्ज किया और जब वीडियो वायरल हुआ तो एक आरोपी को दबोच लिया गया। जनसत्ता की जानकारी के मुताबिक, घटना मथुरा के फराह इलाके की है। जहां चंद्रवीर नाम के व्यक्ति और कुछ अज्ञात लोगों ने एक मुस्लिम समुदाय के युवक को गाली दी और उसे भारत माता की जय के नारे लगाने के लिए मजबूर किया था। जिसके बाद पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।


पुलिस ने इस मामले में आरोपी चंद्रवीर और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य), किसी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा), 505 (2) (वर्गों के बीच शत्रुता, घृणा या दुर्भावना पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) और सूचना प्रौद्योगिकी धारा 67 (इलेक्ट्रॉनिक में अश्लील सामग्री को प्रकाशित या प्रसारित करना) फराह पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की थी। जनसत्ता की खबर का कहना है कि शिकायतकर्ता मुबीन द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, जब वह चारा लेने के लिए धर्मपुरा जा रहा था, तभी उसे चंद्रवीर ने रोक लिया। मुबीन ने आरोप लगाया कि चंद्रवीर ने उनके समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उनकी पिटाई की।

उन्होंने अपनी शिकायत में आरोप लगाया, “चंद्रवीर ने धार्मिक भावनाओं को आहत करने का एक वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।” सोशल मीडिया पर वायरल हुए कथित वीडियो में दिख रहा है कि एक मुस्लिम व्यक्ति को भारत माता की जय बोलने के लिए कहा जा रहा है। इस वीडियो में तीन अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जिसमें एक किशोर भी है।
स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) आरके सिंह ने बताया कि मुबीन द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पहले मामला दर्ज किया गया था। फिर सीओ रिफायनरी धर्मेश चौहान ने बताया कि मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी खबरों एवं जानकारियों से अवगत होने के लिए इस वीडियो लिंक को क्लिक करना ना भूले

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें