सोनिया गाँधी दोबारा कोरोना संक्रमित
कांग्रेस अध्यक्ष जून महीने के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमित हुई थीं, जिसके कुछ समय बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था

नई डोली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी एक बार फिर कोरोना संक्रमित हो गई हैं। इससे पहले जून महीने में सोनिया गाँधी कोरोना पॉज़िटिव पाई गईं थीं। कांग्रेस सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को सोनिया गाँधी की कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। वो सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी। सोनिया गाँधी जून महीने के पहले सप्ताह में कोरोना संक्रमित हुई थीं, जिसके कुछ समय बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
इसी सप्ताह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी भी कोरोना संक्रमित पाई गई थीं।
प्रियंका भी दो महीने में दूसरी बार कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थीं। उन्होंने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि वह फिर कोरोना से संक्रमित हो गई हैं और घर में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को पृथक रख रही हैं। इससे पहले तीन जून को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने भी बीते सप्ताह ख़राब स्वास्थ्य की वजह से अपना अलवर दौरा रद्द कर दिया था।
दूसरी खबरों एवं जानकारियों से अवगत होने के लिए इस वीडियो लिंक को क्लिक करना ना भूले
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो