'हमने 5 को मारा है...' वाले बयान पर पूर्व BJP MLA ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ FIR दर्ज

राजस्थान से बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा अपने विवादित बयानों के बाद विवादों में घिर गए हैं. दरअसल, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि हमने तो उनके पांच लोगों को मार डाला है

Share
Written by
22 अगस्त 2022 @ 16:33
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
'हमने 5 को मारा है...' वाले बयान पर पूर्व BJP MLA ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ FIR दर्ज

लेकिन पहली बार इन लोगों ने हमारे एक व्यक्ति को मारा है. इस मामले में उनके खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. पुलिस ने ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ अनर्गल टिप्पणी करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में एफआईआर दर्ज की है.

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें