रिहाई पर भड़के जावेद अख्तर, रिहाई रद्द करवाने की मांग हुई तेज

बिलकिस बानो केस: दोषियों की रिहाई पर भड़के जावेद अख्तर, कहा- 'गलत हो रहा है'

Share
Written by
22 अगस्त 2022 @ 16:38
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
Javed Akhtar furious over release, demand for cancellation of release intensified

गुजरात का सबसे चर्चित बिलकिस बानो केस एक बार फिर खबरों में आ गया है। जी दरअसल, इस सामूहिक दुष्कर्म मामले के 11 दोषियों को हाल ही में जेल से रिहा कर दिया गया है। जी हाँ और जेल से बाहर आने के बाद विश्व हिंदू परिषद के ऑफिस में सभी को माला पहनाकर मिठाई खिलाई गई। अब इसको लेकर बहुत से लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जी दरअसल इस लिस्ट में खुलकर हर मुद्दे पर अपनी राय देने वाले बॉलीवुड के मशहूर राइटर जावेद अख्तर का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही में जावेद अख्तर ने इस मामले पर कड़ा विरोध जाहिर किया है और ट्विटर पर अपनी बात रखी है।

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें