हुज़ूर नबी ए करीम ﷺ का किया अपमान बजरंग दल के खिलाफ सड़के पर उतरे मुसलमान गूंजा लब्बैक या रसूल अल्लाह का नारा
पैगंबर मोहम्मद सहाब का किया अपमान लब्बैक या रसूल अल्लाह के नारों से गूंजा इंदौर, बजरंग दल के खिलाफ सड़के पर उतरे मुसलमान

शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर मध्य प्रदेश के इंदौर में बुधवार को उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नहीं बजरंगियों ने इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए पैगंबर साहब को लेकर भी भड़काऊ नारे लगाए। इस मामले में मुस्लिम समुदाय की आपत्ति के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल, इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में कस्तूरी टॉकीज में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने शाहरुख खान की फ़िल्म को लेकर प्रदर्शन किया।
इसी दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए और जमकर हंगामा भी किया। नारेबाजी का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मुस्लिम समाज एकजुट हो गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने विभिन्न थाने का घेराव कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सैंकड़ों की तादाद में जुटे मुस्लिम समुदाय के लोग इंदौर के चंदननगर थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान देर तक थाने में हंगामा होता रहा। मुस्लिम समुदाय ने मौके पर काफी नारेबाजी भी की। वे हाथों में तख्तियां लेकर थाने के बाहर पहुंचे थे। तख्तियों पर लिखा था हमें पैगंबर मुहम्मद से प्यार है। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने।
मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा बार बार इंदौर की फिज़ा ख़राब करने की कोशिश हो रही है। हमारे शिकायत करने पर भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती। आज पठान फिल्म के बहाने हमारे पैगंबर पर टिप्पणी की गई। यह बर्दाश्त के बाहर है। हालांकि, मामला तूल पकड़ने के बाद इंदौर कमिश्नर हरिकुमार चारी ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए। क्षेत्रीय एसीपी बीएस परिहार का कहना है कि पूरे मामले में वीडियो के आधार पर संबंधित बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। वीडियो की भी काफी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है।
आने वाले समय में जिस भी व्यक्ति ने इस तरह के आपत्तिजनक नारे लगाए उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। आपको बता दें की यूपी के आगरा में शाहरुख खान की नयी फिल्म ‘पठान’ का विरोध कर रहे दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को आगरा में फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उसे फाड़े. हिंदू महासभा के नेता संजय जाट ने कहा कि संगठन किसी कीमत पर ‘पठान’ फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे, वहीं बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक दिग्दिविजय नाथ तिवारी ने कहा कि वह आर उनके संगठन के कार्यकर्ता भी फिल्म का विरोध करते हैं.
पुलिस ने बताया कि दक्षिणपंथी संगठन के कार्यकर्ता आज कई सिनेमाघरों पर पहुंचे और वहां लगे फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और उन्हें फाड़ डाला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से हटाया. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' विवादों में भी है. दरअसल, फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका पादुकोण के ऑरेंज बिकिनी पहनने पर कई लोगों ने आपत्ति जताई थी. मध्य प्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि ये सब दृश्य लोगों की मानसिकता खराब कर सकते हैं. इसके अलावा गुजरात के मल्टीप्लेक्स मालिकों को डर है कि कहीं यह पूरा विवाद हाथ से न निकल जाए. ऐसे में उन्होंने गुजरात के सीएम से सिनेमाघरों में कड़ी सुरक्षा मुहैया कराने की अपील की. उन्हें डर था कि कहीं लोग सिनेमाघरों के बाहर शाहरुख खान की इस फिल्म का विरोध न कर दें.
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो