पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वाले 4 बजरंग दल के नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वाले 4 बजरंगियों को पुलिस ने धर-दबोचा बाक़ी की धर-पकड़ जारी

Share
Written by
27 जनवरी 2023 @ 16:15
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
Bajrang Dal Indore

शाहरुख खान की फिल्म पठान थिएटर्स में रिलीज होने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था. इसी दौरान इंदौर (Indore) में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगे थे. इस मामले में मुस्लिम समुदाय ने विरोध जताते हुए चंदन नगर थाने का घेराव किया था. अब पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 4 बजरंगियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दरसअल बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पैगंबर मोहम्मद (prophet mohammed) साहब के खिलाफ आपत्तिजनक नारेबाजी की थी. जिसको लेकर बुधवार को मुस्लिम समुदाय ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर थाने का घेराव किया था. इसके साथ ही सदर बाजार थाना क्षेत्र में भी मुस्लिम समाज ने चक्का जाम किया. एफआईआर दर्ज करने की मांग के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया था.

इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने छतरीपुरा पुलिस को मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. देर रात पुलिस ने नारेबाजी करने वाले 4 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. इंदौर पुलिस कमिश्नर ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ मेसेज या ऐसे मेसेज डाले जाते हैं. जिससे शहर की फिजा खराब होती है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें की यहां शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' फिल्म के विरोध प्रदर्शन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम समाज के धर्मगुरु को लेकर अपशब्द बोलते हुए नारे लगाए गए. इसके विरोध में मुस्लिम समुदाय ने चंदन नगर थाने का घेराव किया. वही सदर बाजार में चक्काजाम किया. वहां 'सर तन से जुदा' का नारा भी सुनाई दिया. इस प्रदर्शन के वीडियो के आधार पर पुलिस अब नारा लगाने वाले युवक की तलाश कर रही है.

दरअसल शाहरुख खान स्टारर पठान मूवी का रिलीज के साथ ही देश सहित इंदौर में भी जमकर विरोध हो रहा है.बुधवार सुबह से हिंदूवादी संगठनों ने 'पठान'के विरोध का मोर्चा संभाल लिया.इन संगठनों ने इंदौर के सिनेमाघरों में फिल्म का विरोध-प्रदर्शन कर करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया.

वहीं छतरीपुरा थाने क्षेत्र के कस्तूर टाकीज पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध करते हुए नारेबाजी भी की. इसमें मुस्लिम समाज के धर्म गुरु को लेकर अपशब्द कहे गए. इसका वीडियो सामने आने के बाद आक्रोशित मुस्लिम समुदाय ने थाने का घेराव कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. 

इस मामले को बढ़ता देख छतरीपुरा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 295A, 153A, 505 एवं 34 के धाराओं में केस दर्ज किया है.वहीं सदर बाजार थाने क्षेत्र के बड़वाली चौकी चौराहे पर मुस्लिम समुदाय द्वारा चक्काजाम किया गया था. वहां पर एक आक्रोशित युवक ने 'सर तन से जुदा' का नारा लगाया गया. विडियो सामने आते ही सदर बाजार पुलिस द्वारा विडियो के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

इंदौर पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के सांप्रदायिक उन्माद को बढ़ाने वाले एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने वाले विडियो,मैसेज या पोस्ट सोशल मीडिया पर ना करें. इससे शहर की शांति व्यवस्था व सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़े.यदि कोई इस प्रकार के कांट छांट करके एडिटिंग करके ऐसी गलत पोस्ट या मैसेज सोशल मीडिया पर करता है तो उसके संबंध में पुलिस को सूचित करें. ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें