बिहार: चोरी का आरोप लगाकर 3 मुस्लिम युवकों की मॉब लिंचिंग. एक की मौत, दो अस्पताल में भर्ती.

परिवार का कहना है कि साजिश के तहत लड़कों के साथ मारपीट की गई है। बाबर कोलकाता में नौकरी करता था।

Share
Written by
24 फरवरी 2023 @ 16:29
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
gaya

गया में बुधवार की रात चोरी के आरोप में 3 युवकों की भीड़ ने पिटाई कर दी। इसमें से एक युवक बाबर की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। बाकी 2 युवकों साजिद, रुकमद्दीन का मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। मामला बेलागंज थाना इलाके डीहा गांव का है।

परिवार का कहना है कि साजिश के तहत लड़कों के साथ मारपीट की गई है। बाबर कोलकाता में नौकरी करता था। वो मजदूर लेने के लिए गांव गया था। हालांकि इस मामले में कई तरह की बातें सामने आ रही है। कोई आपसी रंजिश की बात कह रहा है तो कोई संप्रदाय विशेष से भी जोड़ने की कोशिश कर रहा है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

मौत से पहले बाबर ने पुलिस आरक्षक बलदेव को पूरी घटना के बारे में बताया था। बलदेव के मुताबिक मौत से पहले बाबर से बयान लिया गया था। उसने बताया था कि वो स्कॉर्पियो से घूमने के लिए रात को साजिद, रुकमद्दीन के साथ गया था। डीहा पुल के पास उतर कर वह खैनी बना रहा था। इसी बीच गांव वाले चोर-चोर कहते हुए आए और तीनों पर जानलेवा हमला बोल दिया। तीनों की जमकर पिटाई की गई।

इधर एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल एक लड़के की मौत हो गई है। बाकी दो का इलाज चल रहा है। घटनास्थल से लड़कों की एक स्कॉर्पियो मिली है। इसके अलावा गाड़ी से कुछ और भी चीजें भी बरामद हुई है।

दरअसल साजिद, बाबर और रुकमुद्दीन तीनों स्कॉर्पियो से डीहा के ओर गए थे। वहीं, डीहा गांव के लोगों का कहना है कि बीते कुछ समय में कई घरों में चोरी की वारदात हो चुकी है। इस वजह से गांव के लोग सतर्क थे। बुधवार की रात को स्कॉर्पियो को गांव वालों ने देखा तो उन्हें शक हुआ। इस पर गांव वालों ने चोर-चोर का शोर मचाया। फिर घेर लिया।

सूत्रों का कहना है कि पकड़े गए तीनों लड़कों ने खुद के बचाव के लिए पहले भागने की कोशिश की। इसके बावजूद वे पकड़े गए। वहीं, मृतक के मामा अफरोज आलम का कहना है कि वारदात को साजिश के तहत अंजाम दिया गया है। उसका भांजा कोलकाता में एक होटल में काम करता है। वह होटल के लिए मजदूर लाने के लिए गया था। लेकिन, वहां चोरी का इल्जाम लगा कर हत्या कर दी गई है।

आप को बतादें की बिहार में आए दिन मॉब लिंचिंग की घटनाए सामने आती हैं। एक बार फिर से गया में एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया जबकि दो जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें