किसी का बाप हिन्दू राष्ट्र नहीं बना सकता, नासिर-जुनैद हत्या कांड पर बोले मौलाना तौकीर रजा

महापंचायत करने वाले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को आतंकवादी संगठन घोषित कर उनपर पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

Share
Written by
24 फरवरी 2023 @ 17:55
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
taukir

हरियाणा के भिवानी और गया में हुए कांड को लेकर आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने कड़ा विरोध जताया। मौलाना ने आरोपितों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। मौलाना ने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कि गई तो देश के अलग-अलग जगहों से मुसलमान पैदल मार्च निकालते हुए संसद का घेराव करेंगे।

मौलाना ने कहा कि कन्हैया लाल के हत्यारों की मुखालफत सभी मुसलमानों ने की थी, लेकिन नासिर-जुनैद के हत्यारों के पक्ष में महापंचायतें हो रही है। सभा करने वाले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को आतंकवादी संगठन घोषित कर उनपर पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

भिवानी में एक जली हुई गाड़ी के अंदर दो कंकाल बरामद हुए थे। दोनों जली हुई लाश की पहचान राजस्थान के भरतपुर जिले के जुनैद और निसार के तौर पर हुई। इस मामले को लेकर वीएचपी, बजरंग दल और अन्य हिन्दू संगठनों की तरफ से महापंचायत बुलाया गया जो गलत है।

वहीं गया में बुधवार की रात चोरी के आरोप में 3 युवकों की भीड़ ने पिटाई कर दी। इसमें से एक युवक बाबर की गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई है। बाकी 2 युवकों साजिद, रुकमद्दीन का मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। मामला बेलागंज थाना इलाके डीहा गांव का है।

मौलाना ने कहा देश में हमारे नौजवानों को मारा जा रहा है और हुकूमत उन लोगों की सरपरस्ती की जा रही है। देश में अगर लाठियों का माहौल तो हमारी लाठी कम नहीं है। आगे कहा किसी का बाप भी भारत को हिन्दू राष्ट्र नहीं बना सकता। और क्या कहा सुने इस वीडियो में।

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें