कथित हिन्दू संगठन के लोग दरगाह पर "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए रॉकेट से किया हमला

महाराष्ट्र में बीते एक हफ़्ते पहले महाशिवरात्रि के दिन हिंदुत्ववादियों ने दरगाह के गेट पर रॉकेट से हमला किया था

Share
Written by
25 फरवरी 2023 @ 18:45
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
MAHARASTRA

महाशिवरात्रि के दिन महाराष्ट्र के कोल्हापुर के विशालगढ़ में कथित हिन्दू संगठन के लोग हज़रत मलिक रेहान की दरगाह के गेट पर "जय श्री राम" के नारे लगाते हुए रॉकेट पटाखे फोड़े। 

यह विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक दरगाह के सामने रॉकेट फोड़ते हुए दिख रहा है और उसके पीछे सारे लोग "जय श्री राम" के नारे लगाकर नाचते दिख रहें हैं।

इस घटना की वीडियो पत्रकार मीर फैसल ने शेयर करते हुए लिखा है कि, एक हफ्ते पहले, महाराष्ट्र के कोल्हापुर के विशालगढ़ में एक हिंदू भीड़ ने “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए हजरत मलिक रेहान की दरगाह के गेट पर रॉकेट से पटाखे छोड़े. ये दंगाई उस खास दिन दरगाह पर रॉकेट दागकर महाशिवरात्रि मना रहे थे।

आप को बतादें इस घटना को एक हफ्ता हो चुका है लेकिन पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई एक्शन नहीं आया है। 

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें