प्रयागराज : उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी अरबाज़ पुलिस एनकाउंटर में मारा गया

इस एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस के ADGP प्रशांत कुमार ने कहा कि मुठभेड में जब अरबाज को अस्पताल लाया गया उस दौरान उसकी मौत हो गई

Share
Written by
27 फरवरी 2023 @ 17:52
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
ilahabad

प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपी अरबाज़ का एनकाउंटर किया है। मुठभेड़ सोमवार दोपहर धूमनगंज में नेहरू पार्क के पास हुई। गोली लगने के बाद घायल हालत में बदमाश को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भेजा गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। हालांकि इस दौरान बाकी बदमाश भागने में सफल रहे, आरोपी अरबाज अतीक अहमद का करीबी बताया जा रहा है।

उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा CCTV फुटेज में आया था। पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था। उसने उमेश पर हमला भी किया था। हमलावरों की तलाश में पुलिस लगी हुई थी. क्राइम ब्रांच को पता चला था कि वह नीवां क्षेत्र में छिपा है।

इस एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस के ADGP प्रशांत कुमार ने कहा कि मुठभेड में जब अरबाज को अस्पताल लाया गया उस दौरान उसकी मौत हो गई। यूपी शासन पेशेवर माफिया के खिलाफ एक अभियान छेडा हुआ है। ऐसे लोगों को पनाह देने वाले पर भी कारवाई होगी, कानून हाथ में लेने वाले अपराधी को किसी भी हालत में छोडा नहीं जायेगा। उमेश पाल पर असलहा और बम से हमला किया गया था, इस हत्याकांड ने देश को दहला दिया था।

मेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में घायल हुए पाल के दूसरे सुरक्षाकर्मी राघवेंद्र सिंह को गंभीर हालत में यहां एसआरएनअस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रयागराज पुलिस के मीडिया प्रकोष्ठ द्वारा जारी सूचना के मुताबिक राघवेंद्र सिंह के परिजनों की इच्छा और एसआरएन के चिकित्सकों की टीम की सलाह पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए रविवार शाम एसजीपीजीआई लखनऊ रेफर किया गया।

गौरतलब है कि शुक्रवार को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सदन में खुद मोर्चा संभालते हुए प्रदेश में माफियावाद के लिए विपक्षी खासकर समाजवादी पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए नेता प्रतिपक्ष को जमकर लताड़ लगाई थी। सीएम योगी ने सदन के अंदर कहा था कि प्रदेश के माफियाओं को मिट्टी में मिला दिया जाएगा। उमेश पाल हत्याकांड मामले पर पुलिस ने 8 टीमें लगाई गई हैं. वहीं, 7 लोगों को पकड़ा गया है। इसमें अतीक अहमद के दो बेटे भी शामिल हैं। वहीं, आज एक को पुलिस मुठभेड़ में मार दिया गया है।

अरबाज अतीक अहमद के बेटे असद का ड्राइवर था। हमलावरों की क्रेटा गाड़ी पुलिस ने बरामद की है। अरबाज को बाहुबली अतीक अहमद का बेहद खास माना जाता था। उसका पिता भी अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था।

अतीक अहमद की पत्नी और बसपा नेता शाइस्ता परवीन, उनके बेटे एजम, अबान, अली, उमर और दोस्त रेहान से पुलिस पूछताछ कर रही है। जेलों में बंद अतीक के गुर्गों से भी यूपी STF पूछताछ कर रही है। यही नहीं, अहमदाबाद जेल में बंद अतीक से मिलने वालों की भी डिटेल खंगाली जा रही है।

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखा है। शाइस्ता परवीन ने पत्र में प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमेश शर्मा और एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश पर विरोधियों से मिलकर पति अतीक अहमद और अतीक के छोटे भाई अशरफ की हत्या की सुपारी लेने का आरोप लगाया है।

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें