पुलिस ने अभियान चलकर ट्रक समेत 18 गोवंश के साथ 2 तस्करों को दबोचा

वरकोल थाने की पुलिस ने यूपी-बिहार बार्डर के रसूलपुर गांव के पास ट्रक समेत 18 गोवंश के साथ 2 तस्करों घुरल चौधरी और मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया है।

Share
Written by
27 फरवरी 2023 @ 18:58
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
gaurakh

वरकोल थाने की पुलिस ने यूपी-बिहार बार्डर के रसूलपुर गांव के पास ट्रक समेत 18 गोवंश के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि 4 तस्कर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश की जा रही है। बरामद गोवंश यूपी बिहार के रास्ते गोवध के लिए ले जाये जा रहे थे।

दरअसल, एसपी के निर्देश पर अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए जिले के सभी थाना इलाको में लगातार वहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। आज मुखबीर से सूचना मिली कि गोवध के लिए 18 पशुओं को ट्रक में ठूंस कर 6 तस्कर ले जा रहे है। भांवरकोल पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए 2 तस्करों को गिरफ्तार कर ट्रक समेत 18 गोवंश को बरामद किया। जबकि 4 तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए है।

एसपी ओमवीर सिंह ने पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया। बताया कि भांवरकोल थाने की पुलिस के द्वारा गाजीपुर बिहार बॉर्डर पर वाहन चेकिंग कराई जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना इलाके के रसूलपुर पुलिया के पास एक ट्रक की चेकिंग की गई तो उसमें 18 गोवंश मिले। सभी गोवंश को ट्रक में बेरहमी से ठूसा गया था। मामले में पुलिस ने दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया जबकि 4 तस्कर वहां से भागने में सफल रहे।

पकड़े गए आरोपियों में घुरल चौधरी, मुन्ना यादव बलिया जिले के नरही थाना इलाके के रहने वाले हैं। जबकि फरार आरोपी चंदन गुप्ता, मिथिलेस यादव, दुर्गा गुप्ता और सुरेश गुप्ता ये सभी फरार गाजीपुर और बलिया जिला के रहने वाले है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें