मुस्तकीम और शकील को इलाहबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत, लखनऊ प्रेशर कुकर बम मामले में हुए थे गिरफ्तार

इलाहबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ प्रेसर कूकर बम मामले में गिरफ़्तार मौहम्मद मुस्तक़ीम एवं मौहम्मद शकील को 597 दिन बाद ज़मानत दी।

Share
Written by
3 मार्च 2023 @ 16:09
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
HIGHCOART

लखनऊ के दुब्बगा में प्रेशर कुकर बम मामले में गिरफ्तार मुस्तकीम और शकील को इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने दोनों को जमानत दे दी है। इससे पहले NIA कोर्ट ने आरोपियों के बेल को खारिज कर दिया था।

बता दें कि एटीएस ने 11 जुलाई 2021 को ऑपरेशन अंसार गजवातुल हिंद संगठन से जुड़े दो लोगो मिनहाज और बशीरुद्दीन को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। गिरफ़्तारी के बाद दोनों को पुलिस कस्टडी रिमांड पर एटीएस को सौंपा गया था।

इसके बाद इनको 14 दिन पुलिस कस्‍टडी में लिया गया था। पूछताछ में दोनों ने अन्‍य साथियों का नाम भी लिया था। इसमें मोहम्मद मुस्तकीम और शकील का नाम सामने आया था। इसके बाद एटीएस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। गुरुवार को मुस्तकीम और शकील को लखनऊ हाई कोर्ट ने जमानत दे दी।

वहीं, इस मामले में वकील ने बताया की हाईकोर्ट में एक NIA का केस है 2/२१। इस मामले में 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। दोनों की रिहाई के लिए कई बार अर्जी डाली गई थी। सेशन से जमानत याचिका खारिज होने के बाद हाईकोर्ट में यह मामला पहुंच गया था। गुरुवार को बहस के बाद हाई कोर्ट ने 2 लोगों को जमानत दे दी है।

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें