वकीलों ने बताया रंजन गोगोई का सच
पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो।

पूर्व CJI रंजन गोगोई का नामांकन भाजपा द्वारा राज्यसभा में करने के बाद से ही लगातार रंजन गोगोई पर कई बयान बड़े नेताओं और वकीलों के आने शुरू हो गए थे।
आपको बता दें कि पल-पल के साथ बातचीत करते हुए कुछ वकीलों ने रंजन गोगोई को निशाना साधते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है, हमारा संविधान खतरे में है, इसके आगे उन्होंने कहा की जिस तरह आप पार्टी की गाइडलाइंस पर चल के यह तमाम काम हुए हैं क्या इससे लोकतंत्र बच गया और संविधान बच गया !
साथ ही उन्होंने ये भी कहा की रंजन गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल मामले में क्लीन चिट दे दी, अयोध्या मामले में क्लीन चिट दे दी जबकि सब कुछ बाबरी मस्जिद के फेवर में था।
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो