उमर का मज़ेदार ट्वीट, 232 दिन बाद रिहा हुए तो देश में हो गया 21 दिन का लॉकडाउन
उमर अब्दुल्ला ने रिहा होने के बाद किया ट्वीट

सोशल मीडिया पर अपने मजेदार ट्वीट्स के कारण चर्चा में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को एक और ट्वीट करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की है। एक दिन पहले ही 232 दिनों की हिरासत से रिहा हुए उमर ने कहा है कि वो जैसे ही रिहा हुए, पीएम ने देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। उमर ने मजाकिया लहजे में अपनी एक फोटो ट्वीट करते हुए कहा है कि इस वक्त के गंभीर और डरावने माहौल में थोड़ा से मजाक से कोई हानि नही है।
इससे पहले उमर अब्दुल्ला 232 दिन की हिरासत के बाद मंगलवार दोपहर श्रीनगर के हरि निवास से रिहा हुए थे। 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अंत के बाद हिरासत में लिए गए उमर पर 5 फरवरी 2020 को पीएसए लगाया गया था। इस कार्रवाई के बाद उमर की हिरासत की मियाद बढ़ गई थी और उमर इस अवधि मे सोशल मीडिया से भी दूर थे।
मंगलवार को रिहा किए जाने के बाद उमर अब्दुल्ला ने अपनी गाड़ी में सवार होने के बाद अपनी एक सेल्फी ट्विटर पर पोस्ट की थी। रिहाई के बाद उमर अपने पिता और नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला से भी मिले थे।
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो