86 साल बाद हागिया सोफिया मस्जिद में पढ़ी गई नमाज़, हजारों लोगों के साथ एर्दोगन ने भी अदा की नमाज़
हजारों लोगों के साथ एर्दोगन ने भी पढ़ी हागिया सोफिया मस्जिद में नमाज़

अंतर्राष्ट्रीय विरोध को नजरअंदाज करते हुए तुर्की सरकार ने अपने फैसले को लागू कर दिया हैं। कड़े विरोध और आलोचना के बीच इस्तांबुल स्थित संग्रहालय को आखिरकार मस्जिद में बदल दिया गया हैं।
साथ ही मस्जिद बनी हागिया सोफिया को आम लोगों के लिए खोल दिया गया हैं। इसके साथ ही 86 साल में पहली बार बड़ी तादात में मुसलमानों ने शुक्रवार को जुमे की नमाज़ अदा की है।
अब इसके वापस मस्जिद बनने के बाद तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान ने भी हागिया सोफिया की पहली नमाज़ में हिस्सा लिया।
आपको बता दें कि तुर्की के इस्लामी और राष्ट्रवादी समूह काफी समय से हागिया सोफिया संग्रहालय को मस्जिद में तब्दील करने की मांग कर रहे थे।
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो