अमेरिका के लिए सिरदर्द बने ट्रंप के भक्त अब किया राज्यसभा का घेराव
ट्रम्प के समर्थकों ने आज वॉशिंगटन राज्यसभा की विधासभा को घेरा

कांग्रेस की इमारत पर क़ब्ज़ा करने के बाद ट्रम्प के समर्थकों ने आज वॉशिंगटन राज्यसभा की विधासभा को घेर लिया।
वॉशिंगटन राज्य के केन्द्र ओलंपिया शहर में विधानसभा के सामने ट्रम्प के समर्थकों ने प्रदर्शन किया। प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार प्रदर्शनकारियों के गुट में ट्रम्प के समर्थकों के साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन के विरोधी भी शामिल थे।
इन लोगों ने विधानसभा के सामने एकत्रित होकर नारेबाज़ी की। इसी बीच सुरक्षा बलों ने विधानसभास की इमारत पर पहरा तेज़ कर दिया।
वॉशिंगटन राज्य की पुलिस ने एलान किया है कि हाल ही में कॉन्ग्रेस पर नियंत्रण करने की प्रदर्शनकारियों की कार्यवाही के कारण यहाँ पर भी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। पुलिस ने कम से कम एक प्रदर्शनकारी को गिरफ़्तार किया।
इसी बीच न्यूयॉर्क भी अतिवादी दक्षिणपंथी गुटों के विरोधियों के प्रदर्शन के केन्द्र में बदल गया। न्यूयॉर्क के मेनहटन इलाक़े में फ़ासीवाद के विरुद्ध सैकड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया।
याद रहे कि ट्रम्प के समर्थकों ने 6 जनवरी को कॉन्ग्रेस की इमारत पर कुछ समय के लिए क़ब्ज़ा कर लिया था। इस कार्यवाही में कम से कम 5 लोग मारे गए जिनमें एक पुलिसकर्मी भी था।
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो