बाइडन ने कसा मोदी-ट्रंप के दोस्त नेतन्याहू पर शिकंजा देने लगे सजा
बाइडन सरकार और यूएन ने कसा नेतन्याहू पर शिकंजा

अमरीका की बाइडन सरकार ने इमारात को एफ़-35 युद्धक विमान बेचने की डील पर पुनरविचार का एलान कर दिया है जिससे इस्राईल की चिंता बढ़ गई हैं क्योंकि इसके नतीजे में इमारात इस्राईल शांति समझौता भी ख़तरे में पड़ सकता है।
इस्राईल की सुरक्षा मामलों की वेबसाइट वल्ला में सामरिक मामलों के विशेषज्ञ अमीर बोहबूत ने लिखा कि अगर बाइडन सरकार ने इमारात को युद्धक विमान बेचने के ट्रम्प सरकार के फ़ैसले पर पुनरविचार किया तो इस्राईल-इमारात शांति समझौते का लागू हो पाना मुश्किल में पड़ सकता है।
यूएन जनरल सेक्रेट्री ने इस्राईल से कॉलोनियों का निर्माण तुरंत रोकने की मांग की है।
एन्टोनियो गुटेरस ने गुरूवार को फ़िलिस्तीनी जनता के मूल अधिकारों को दिलाने के लिए गठित कमेटी के उद्घाटन समारोह में, जो यूएन जनरल
असेंब्ली के हॉल में आयोजित हुआ, अतिग्रहित इलाक़ों में ज़ायोनी शासन की ओर से कॉलोनियों के निर्माण को न्यायपूर्ण शांति के रास्ते की मुख्य रुकावट बताया और इन कॉलोनियों के निर्माण को तुरंत रोकने की मांग की।
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो