अंसारुल्लाह पर पीछे हटी बाइडन सरकार हटाया प्रतिबंध
पीछे हटा अमरीका बाइडन सरकार खत्म कर रही है अंसारुल्लाह पर प्रतिबंध

अमरीकी विदेशमंत्राय के एक अधिकारी ने बताया है कि बाइडन की सरकार ने कांग्रेस को यह बता दिया है कि वह यमन के असांरुल्लाह आंदोलन पर प्रतिबंध हटाने का इरादा रखती है।
वाशिंग्टन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार अमरीकी विदेश मंत्रालय के जानकार सूत्रों ने बताया है कि डेमोक्रेट सीनेटर क्रिस मर्फी ने हौसियों के संगठन के नाम को आतंकवादी संगठनों की सूचि से निकालने के फ़ैसले को अमरीकी सरकार की ओर से एक अन्य अच्छा क़दम बताया है।
जो बाइडन ने गुरुवार को अपने एक भाषण में यमन में मानवीय दशा की आलोचना करते हुए कहा था कि वह इस देश में युद्ध बंद करना चाहते हैं और पश्चिमी एशिया के मामलों की अपनी टीम से कहा था कि वह यमन में युद्ध विराम के लिए क़दम उठाए।
अंसारुल्लाह आंदोलन की उच्च परिषद के सदस्य, मुहम्मद अली हौसी ने इस खबर के बाद कहा कि यमन पर हमले के खिलाफ जो भी फ़ैसला किया जाए वह अच्छा है और हर फैसला का परिणाम यमन पर हमला रोके जाने के रूप में निकलना चाहिए।
याद रहे यमन युद्ध में ट्रम्प सरकार, सऊदी अरब के साथ सहयोग करती थी
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो