सुलेमान अल राजही विश्व के छठे सबसे बड़े दानवीर

सुलेमान अल राजही जिन की पूंजी एक समय 5.9 अरब डॉलर थी और वह विश्व के 168 नंबर के मालदार थे।

Share
Written by
22 अप्रैल 2021 @ 13:02
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
Saudi Pal Pal News

सऊदी अरब के शहर अल-कसीम में स्थित एक खजूरों के बाग की है। इस बाग में खजूरों के 2 लाख पेड़ हैं और ये बाग खुदा के राह में वक़्फ़ है।

ये बाग और वक्फ गिनीज बुक में दर्ज है।

इस बाग में 45 प्रकार के खजूरें होती हैं, यहाँ की सालाना पैदावार 10 हज़ार टन है।

khazur Bagh Pal Pal News

ये धरती पे पाया जाने वाला सबसे बड़ा वक़्फ़ है।

यहाँ के आमदनी से दुनिया के विभिन्न देशों में मस्जिद निर्माण, खैराती काम और हरम शरीफ में इफ्तार में दस्तरखान लगाये जाते हैं।

सुलेमान अल राजही जिन की पूंजी एक समय 5.9 अरब डॉलर थी और वह विश्व के 168 नंबर के मालदार थे।

khazur Bagh Pal Pal News

उन्होंने दो तिहाई दौलत दान कर दी और इस तरह वह विश्व के छठे सबसे बड़े दानवीर बने।

अल्लाह की राह में माल ओ ज़र और फितरा ओ ज़कात को पूरी उम्मत अगर अपने ऊपर लागू करले तो कई मुआशी मसले हल हो सकते हैं

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें