सुलेमान अल राजही विश्व के छठे सबसे बड़े दानवीर
सुलेमान अल राजही जिन की पूंजी एक समय 5.9 अरब डॉलर थी और वह विश्व के 168 नंबर के मालदार थे।

सऊदी अरब के शहर अल-कसीम में स्थित एक खजूरों के बाग की है। इस बाग में खजूरों के 2 लाख पेड़ हैं और ये बाग खुदा के राह में वक़्फ़ है।
ये बाग और वक्फ गिनीज बुक में दर्ज है।
इस बाग में 45 प्रकार के खजूरें होती हैं, यहाँ की सालाना पैदावार 10 हज़ार टन है।
ये धरती पे पाया जाने वाला सबसे बड़ा वक़्फ़ है।
यहाँ के आमदनी से दुनिया के विभिन्न देशों में मस्जिद निर्माण, खैराती काम और हरम शरीफ में इफ्तार में दस्तरखान लगाये जाते हैं।
सुलेमान अल राजही जिन की पूंजी एक समय 5.9 अरब डॉलर थी और वह विश्व के 168 नंबर के मालदार थे।
उन्होंने दो तिहाई दौलत दान कर दी और इस तरह वह विश्व के छठे सबसे बड़े दानवीर बने।
अल्लाह की राह में माल ओ ज़र और फितरा ओ ज़कात को पूरी उम्मत अगर अपने ऊपर लागू करले तो कई मुआशी मसले हल हो सकते हैं
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो