पाक एक्ट्रेस ने इस्लाम की खातिर शोबिज इंडस्ट्री को कहा अलविदा
इसके पहले बॉलीवुड से कई मुस्लिम एक्ट्रेस इस्लाम की राह पर चलने के लिए अपने करियर को छोड़ चुकी हैं।

सना खान और सहर अफशा के बाद पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस अनम फैयाज ने भी इस्लाम की खातिर शोबिज इंडस्ट्री को हमेशा के लिए छोड़ने का फैसला कर लिया है। पाक एक्ट्रेस अनम फैयाज का एक पोस्ट सुर्खियों में बना हुआ है जिसमें उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया है। एक्ट्रेस के इस पोस्ट ने हर किसी को चौंका दिया है।.
आप को बता दे इसके पहले बॉलीवुड से कई मुस्लिम एक्ट्रेस इस्लाम की राह पर चलने के लिए अपने करियर को छोड़ चुकी हैं। वहीं अब जानी मानी पाकिस्तानी अभिनेत्री अनम फैयाज ने सोशल मीडिया पर ग्लैमर वर्ल्ड से दूर होने के ऐलान कर दिया है।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि 'यह संदेश लिखना बहुत मुश्किल है, आप सभी ने मेरे मीडिया करियर में मेरा साथ दिया लेकिन अब मैंने शोबिज इंडस्ट्री छोड़ने और इस्लाम के मुताबिक जीने का फैसला किया है। अनम ने फैंस से गुज़ारिश की है कि वे उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें। इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा कि आपके कभी ना खत्म होने वाले प्यार और समर्थन का बहुत-बहुत शुक्रिया।
आप को बता दे कि अनम लंबे समय से एक्टिंग करती नजर नहीं आई थीं, वहीं इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीरों में वह हिजाब में नजर आ रही थीं। अनम ने 2016 में असद अनवर से शादी की थी, इस जोड़े का एक बेटा भी है. अनम और असद अनवर की शादी की मक्का-मुकर्रमा में हुई थी।
उनके काम की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री के कई अहम ड्रामों में काम किया है। उन्होंने 'अहमद हबीब की बेटियां', 'मेरी मां', 'इश्क इबादत', और 'परवरिश' जैसे ड्रामों में काम किया है।
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो