Hollywood की दूसरी बड़ी फिल्म में नजर आएँगी Deepika Padukone , जल्द होगा फिल्म के शीर्षक का एलान

दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर हॉलीवुड की ओर क़दम बड़ा रही है। इस एक्शन ड्रामा के बाद दीपिका अब एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म में नज़र आएंगी।

Share
Written by
31 अगस्त 2021 @ 14:27
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
entertainment news

नई दिल्ली। XXX: The Return of Xander Cage जैसी मशहूर फिल्म के बाद दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर हॉलीवुड की ओर क़दम बड़ा रही है। इस एक्शन ड्रामा के बाद दीपिका अब एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म में नज़र आएंगी। ये फिल्म क्रॉस कल्चरल थीम पर आधारित होगी, यानी फ़िल्म में दो अलग-अलग संस्कृतियों के मेल को दिखाया जाएगा। दीपिका की इस फ़िल्म का अभी शीर्षक अभी सामने नहीं आया है। 

आपको बता दें दीपिका की इस हॉलीवुड फ़िल्म को लेकर जो जानकारी सामने आयी है, उसके मुताबिक़ इस प्रोजेक्ट को डेवलप करने के लिए स्टूडियो की टेम्पल हिल प्रोडक्शंस से भी बात चल रही है, जिन्होंने ट्वाइलाइट फ्रेंचाइजी और द फॉल्ट इन आवर स्टार्स जैसी फ़िल्मों का निर्माण किया है। 

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाने के साथ प्रियंका इसे STX फ़िल्म्स के साथ मिलकर को-प्रोड्यूस भी करेंगी। प्रियंका छपाक के ज़रिए फ़िल्म निर्माण में उतरी थीं, जिसे उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का एंटरटेनमेंट के तहत बनाया था।

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें