अभिनेता रणवीर सिंह की बढ़ सकती हैं मुश्किलें 

अमेरिकी मैग़ज़ीन ‘पेपर’ के लिए न्यूड फोटोशूट कराने के मामले के विरुद्ध एक महिला ने मुंबई के चेंबूर पुलिस थाने में दर्ज़ कराई शिकायत

Share
Written by
25 जुलाई 2022 @ 22:08
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
actor ranveer singh.jpg

मुंबई: अमेरिकी मैग़ज़ीन ‘पेपर’ के लिए न्यूड फोटोशूट कराने के बाद बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के ख़िलाफ़ मुंबई के चेंबूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज़ कराई गयी है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार शिकायतकर्ता वेदिका चौबे पेशे से वकील और पूर्व पत्रकार हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि “पिछले हफ़्ते, मैंने रणवीर सिंह की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखी हैं, ये तस्वीरें ऐसे खींची गयी हैं जिससे कोई भी महिला या पुरुष शर्मसार महसूस करेगा।” उनका यह भी कहण है कि “और मैं ये देखकर हैरान थी कि उन्होंने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी डाला है जो कि बताता है कि उनका भारतीय संस्कृति से कोई संबंध नहीं है...”
उन्होंने ये भी लिखा है कि 'मेरे घर में दो बेटियां और चार अन्य लड़कियां हैं जिन्हें मैं सोशल मीडिया और गूगल न्यूज़ खोलने से रोकती रही। 'उन्होंने पुलिस से निवेदन किया है कि इस मामले में रणवीर सिंह के ख़िलाफ़ आईपीसी के सेक्शन 354 और 509 के तहत मामला दर्ज़ किया जाए। इससे पहले जब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं तब भी लोगों ने अलग-अलग तरह से इस मामले पर विरोध और समर्थन दर्ज़ कराया था। 
जानकारी के मुताबिक अभिनेता के खिलाफ हुई शिकायत में रणवीर सिंह पर 'महिलाओं की भावनाओं को आहत करने' का आरोप लगाया गया है। एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) के एक पदाधिकारी ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने अभिनेता के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है। मामले में पुलिस अधिकारी ने कहा कि, "हमें सोमवार को एक एनजीओ से जुड़े एक व्यक्ति का आवेदन मिला। अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। हम पूछताछ कर रहे हैं।"
रणवीर की इन न्यूड तस्वीरों के सामने आने के बाद से ही वह विवादों में बने हुए हैं। इस फोटोशूट के वायरल होने के बाद अब इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। अभिनेता की तस्वीरों पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र चीफ अबु आजमी ने ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पब्लिक के सामने न्यूड होना 'आर्ट' और 'आजादी' है, तो हिजाब पहनना 'दबाव डालना' क्यों है? अमर उजाला की खबर के अनुसार हालांकि, अभिनेता के इस फोटोशूट पर इंडस्ट्री के उनके दोस्त लगातार उनका समर्थन कर रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में रणवीर के साथ फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी इस अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि  "मुझे मेरे पसंदीदा रणवीर सिंह के बारे में कुछ भी नकारात्मक कहना और सुनना पसंद नहीं है। मैं उनसे हमेशा प्यार करती हूं और वह केवल मेरे ही नहीं हर किसी के पसंदीदा कलाकार हैं। रणवीर ने हमें बहुत ही बेहतरीन फिल्में दी हैं, इसलिए हमें उन्हें सिर्फ प्यार देना चाहिए।"

दूसरी खबरों एवं जानकारियों से अवगत होने के लिए इस वीडियो लिंक को क्लिक करना ना भूले

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें