पठान का क्रेज देख बौखलाई कंगना मुसलमानों को समझाने लगी 80 20 का फार्मोला

बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। शाहरुख की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस फिल्म ने ओपनिंग के पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है।

Share
Written by
27 जनवरी 2023 @ 13:10
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
Kangna Pathan

शाह रुख के फैंस लंबे समय के बाद उन्हें  सिल्वर स्क्रीन पर देख कर काफी खुश हैं। फिल्म के लिए फैंस ही नहीं बल्कि स्टार्स की दीवानगी भी बढ़ रही है। पठान' को लेकर स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। वहीं, कंगना रनोट ने का बयान चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में कंगना ने फिल्म की तारीफ की थी, लेकिन अब उनके तेवर बदले हुए दिख रहे हैं। शाह रुख को लेकर कंगना का कहना है कि 'पठान' सिर्फ एक फिल्म हो सकती है, गूंजेगा तो यहां सिर्फ जय श्री राम कंगना रनोट ने एक बार फिर से ट्विटर पर वापसी करते ही अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं।

कंगना फिर से ट्विटर पर एक्टिव हो चुकीं हैं। उन्होंने 'पठान' को लेकर एक नहीं बल्कि कई ट्वीट किए हैं। कंगना ने इस ट्वीट कर लिखा, 'जो लोग इस बात का दावा कर रहे हैं कि पठान, नफरत पर प्यार की जीत है, मैं मानती हूं लेकिन, किसका प्यार और किसकी नफरत? चलो ठीक है, कौन टिकट खरीद रहा है और इसे सफल बना रहा है? हां, ये भारत का प्यार है, जिसमें 80 प्रतिशत हिंदू रहते हैं और फिर भी फिल्म का नाम 'पठान' है। जो दिखाती है कि हमारा पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान और ISIS अच्छे हैं।

Kangna

अपनी फिल्म इमरजेंसी की रैप-अप पार्टी में को-स्टार अनुपम खेर और सतीश कौशिक के साथ मीडिया से बात करते हुए, कंगना ने कहा कि वो चाहती हैं कि 'फिल्म जरूर चले' इसके साथ ही उन्होंने पठान की काफी तारीफ भी की। कंगना ने कहा, 'पठान अच्छा कर रही है। ऐसी फिल्में चलनी चाहिए और मुझे लगता है कि जो हमारे हिंदी सिनेमा वाले पीछे रह गए हैं, हर इंसान अपने लेवल पर कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि इस तरह की फिल्में चलनी चाहिए।' अनुपम खेर ने भी कहा, 'यह (पठान) एक बहुत बड़ी फिल्म है, जो बहुत बड़े बजट पर बनी है।आपको याद दिला दें कि ये वही कंगना रनोट है जिन्होंने सलमान, शाह रुख और आमिर के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया था। वो हमेशा मानती है कि वो इन खान स्टार्स से बेहतर एक्ट्रेस हैं। इनमें से सिर्फ सलमान के साथ कंगना छोड़ी क्लोज है हालांकि इस साल भाईजान की बर्थडे पार्टी में कंगना शामिल नहीं थीं।

आपको बता दें की पठान की सक्सेस से बॉलीवुड फिल्ममेकर करण जौहर बेहद खुश हैं। फिल्म को लेकर खुशी जताते हुए करण ने तारीफ की और साथ ही बायकॉट गैंग को ताना मारा।यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी पठान के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने देशभर के सिनेमाघरों में लगभग 57 करोड़ का कलेक्शन किया है। वहीं, वर्ल्डवाइड पठान का कलेक्शन 100 करोड़ के पार पहुंच गया। फिल्म के 100 करोड़ क्लब में एंट्री करने पर करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया।

Karan

पोस्ट में शाह रुख के लिए तारीफों के पुल बांधते हुए करण ने कहा, "एक शतक के पार!!! एक दिन में ₹100 करोड़ और इससे पार! GOAT (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) मेगा स्टार SRK, दूरदर्शी और दिग्गज YRF और आदित्य चोपड़ा ... सिद्धार्थ आनंद, दीपिका, जॉन !!! वाह।" करण ने आगे लिखा, "प्यार हमेशा नफरत को मात देता है! इस तारीख को मार्क कर लें पठान की रिलीज के बाद करण जौहर ने पठान की टीम के लिए नोट लिखा और उन्हें बधाई दी थी। पोस्ट में करण ने बायकॉट गैंग का भी जिक्र किया था।

Karan Srk

करण ने कहा, शाह रुख की बात करें तो वो एक राजा है। वो कहीं नहीं गए थे बस अपनी वापसी के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे। हो सकता है आपके बारे में भला-बुरा कहा गया हो और बायकॉट किया गया है, लेकिन लेकिन इस बात से कोई इंकार नहीं कर सकता कि जब आप अपने पर आते हैं तो कोई भी आपके रास्ते में रुकावट नहीं बन सकता है! सभी को पठान मुबारक हो!!!! (कोई स्पॉइलर नहीं दे रहा हूं, लेकिन फिल्म का सबसे अच्छा सीक्वेंस भाई और भाईजान के साथ है) मैं खड़ा हुआ और ताली बजाई

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें