कब, कहां और कैसे मिलेंगे आईपीएल 14 के ऑनलाइन टिकट

आईपीएल 2021 का फेज 2 शुरू होने में अब चंद ही दिन शेष रह गए हैं. 19 सितंबर को दूसरे चरण का पहला मैच खेला जाएगा, जब एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम के बीच मैच खेला जाएगा.

Share
Written by
16 सितम्बर 2021 @ 12:30
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
IPL 2021 New Schedule, Venue, Dates, Points, Match Table

आईपीएल 2021 का फेज 2 शुरू होने में अब चंद ही दिन शेष रह गए हैं. 19 सितंबर को दूसरे चरण का पहला मैच खेला जाएगा, जब एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम के बीच मैच खेला जाएगा. आईपीएल खेलने वाले सभी खिलाड़ी यूएई पहुंच चुके हैं, जहां आईपीएल का दूसरा चरण खेला जाएगा. केवल कैरेबियन प्रीमियर लीग के खिलाड़ी ही अभी तक यूएई नहीं पहुंचे हैं, जो आज शाम तक या फिर शुक्रवार तक यूएई पहुंच जाएंगे. इस बीच मैच शुरू होने से ठीक पहले आईपीएल फैंस के लिए अच्‍छी खबर है. खबर ये है कि आईपीएल में करीब दो साल बाद एक बार फिर दर्शकों की एंट्री होने वाली है. यानी अब केवल टीवी और मोबाइल पर ही नहीं, बल्‍कि सीधे स्‍टेडियम से बैठकर भी मैच देखा जा सकता है. 

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में स्टेडियम में दर्शकों को अनुमति दी जाएगी. आईपीएल की ओर से जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है. आईपीएल ने बयान में कहा है कि वीवो आईपीएल 2021 की शुरुआत 19 सितम्बर से पांच बार के विजेता रहे मुंबई इंडियंस और तीन बार खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से होगी. बयान में कहा है कि यह एक महत्वपूर्ण मौका होगा क्योंकि स्टेडियम में दर्शक वापस आ रहे हैं. दर्शक टिकट को 16 सितम्बर यानी आज से खरीद सकते हैं. 

 

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें