डी कॉक की माफ़ी, रंगभेद के खिलाफ अब घुटने टेकेंगे!

अबू धाबी: दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने रंगभेद के खिलाफ घुटने टेकने से मना करने के मामले में माफी मांग ली है। वह अब मैच शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ मैदान पर घुटने टेकने के लिए राजी हो गए हैं।

Share
Written by
28 अक्टूबर 2021 @ 19:56
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
FILE PHOTO

उन्होंने गुरुवार को इस मामले में चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि वह आगे से हर मैच में अपने घुटने टेक कर रंगभेद के खिलाफ शुरू किए गए ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का समर्थन करेंगे। उन्होंने एक बयान में कहा, “ मैं अपने साथी खिलाड़ियों और  सभी प्रशंसकों से माफी मांगता हूं। मैं कभी भी इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाना चाहता  था। रंगभेद के खिलाफ आवाज उठाने का महत्व मैं अच्छी तरह से जानता हूं और  मुझे यह भी पता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर हमारे ऊपर इसको लेकर काफी बड़ी  जिम्मेदारी होती है।”
डी कॉक ने कहा, “ अगर मेरे घुटने टेकने से लोगों में इस मुद्दे के प्रति जागरुकता बढ़ती है तो फिर मैं खुशी-खुशी यह करूंगा। वेस्ट इंडीज के खिलाफ न खेलकर मेरा किसी की भावनाओं को आहत पहुंचाने का इरादा नहीं था। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। बोर्ड के साथ मेरी बातचीत हुई जो काफी भावनात्मक रही। मुझे लगता है कि अगर यह पहले हो जाता तो ठीक रहता, क्योंकि मैच के दिन ऐसा नहीं होना चाहिए था। मुझे काफी कुछ कहा गया और यहां तक कि रंगभेदी भी कहा गया, लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं। जब  भी हम विश्व कप में जाते हैं तो ऐसा कुछ ड्रॉमा जरूर होता है जो नहीं होना चाहिए। ”
उल्लेखनीय है कि डी कॉक ने बीते मंगलवार को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मुकाबले में‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान में समर्थन के लिए घुटने टेकने से इंकार कर दिया था। इसी वजह से मैच भी नहीं खेले थे। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मैच से एक दिन पहले सोमवार को ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के लिए सभी खिलाड़ियों के घुटने टेकने संबंधी निर्देश जारी किया था। इसके बाद अचानक डी कॉक ने खुद को मैच के लिए अनुपलब्ध बताया था। बाद में उनके प्लेइंग इलेवन (एकादश) से बाहर होने की खबर आई थी।

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें