इसी वर्ष सानिया मिर्ज़ा टेनिस को कहेंगी अलविदा

ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 2003 में की थी

Share
Written by
20 जनवरी 2022 @ 00:40
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
sania mirza.jpg

नई दिल्ली: भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने संन्यास लेने की घोषणा की है। बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन में वीमेन डबल्स के पहले दौर के मैच में हार का सामना करने के बाद उन्होंने कहा है कि 2022 का डब्लूटीए दौरा उनका आखिरी सीज़न होगा। इसके बाद वह टेनिस से संन्यास लेंगी। 
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ मिर्ज़ा ने कहा, "मैंने तय किया है कि यह मेरा टेनिस का आखिरी सीज़न होगा। मैं इसे हफ़्ते दर हफ़्ते के हिसाब से खेल रही हूं, मुझे नहीं पता की मैं ये सीज़न पूरा खेल पाऊंगी, लेकिन मैं ये सीज़न पूरा खेलना चाहती हूं। "
बुधवार को सानिया मिर्ज़ा और उनकी यूक्रेनी जोड़ीदार नादिया किचेनोक को स्लोवेनियाई खिलाड़ी तमारा ज़िदानसेक और काजा जुवान से 4-6,6-7 (5) के साथ हार का सामना करना पड़ा। 35 वर्षीय मिर्ज़ा डबल्स कैटेगरी में विश्व नंबर 1 खिलाड़ी रह चुकी हैं, वहीं, सिंगल्स में वह 27वीं रैंकिंग पर रह चुकी हैं। वह इस समय विश्व में 68वें स्थान की ख़िलाड़ी हैं। सानिया मिर्ज़ा ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने आखिरी ग्रैंड स्लैम 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीता था जब वह मार्टिना हिंगिस के साथ डबल्स खेल रही थीं। 
सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं। उन्होंने महिला डबल्स में 2016 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2015 में विम्बलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था। मिक्स्ड डबल्स में वो 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2012 में फ्रेंच ओपन और 2014 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुकी हैं।
सानिया ने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 2003 में की थी। पिछले 19 साल से वह टेनिस खेल रही हैं। सानिया डबल्स में नंबर-1 भी रह चुकी हैं। उन्होंने कमर में चोट के कारण सिंगल्स खेलना छोड़ दिया था। वह सिंगल्स में टॉप 100 में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
सानिया 2018 में बेटे के जन्म के बाद टेनिस कोर्ट से दूर हो गई थीं। इसके दो साल बाद उन्होंने कोर्ट पर वापसी की थी।

सानिया मिर्जा ने मैच के बाद कहा, 'मैंने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन होगा। मैं एक-एक हफ्ते अपना खेल आगे बढ़ा रही हूं। अभी ये पता नहीं है कि मैं पूरे सीजन तक खेल पाऊंगी, हालांकि मैं चाहती हूं कि पूरे सीजन तक रहूं।'

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें