भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, इंग्लैंड को हराकर जीता पहला अंडर-19 वुमन टी20 वर्ल्ड कप

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बीते दिन अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर विश्व चैंपियन बनी.

Share
Written by
30 जनवरी 2023 @ 15:40
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
mahila cricket team

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने बीते दिन अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर विश्व चैंपियन बनी. यह पहला मौक़ा है जब भारत ने महिला क्रिकेट में आईसीसी की ट्रॉफी अपने नाम की है. इससे पहले सीनियर टीम ने सभी फॉर्मेट्स में तीन मौकों पर वर्ल्ड कप फाइनल में जगह बनाई लेकिन हर बार खिताब से चूक गई. भारत महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का ख़िताब हासिल वाला पहला देश बन गया है.

फाइनल मैच से पहले तक इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में नाकाम थी. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 69 रन का टारगेट भारत को दिया था जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारतीय टीम का नेतृत्व शैफाली वर्मा कर रही थी

भारतीय टीम की कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए इंडियन गेंदबाजो ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को महज 68 रन पर ऑल आउट कर दिया.

इंग्लैंड की ओर से रयान मैकडोनाल्ड गे ने सर्वाधिक 19 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से पार्शवी चोपड़ा, अर्चना देवी और टाइटस साधु ने दो दो विकेट लिए, वही मन्नत, शैफाली और सोनम ने एक एक विकेट हासिल किये.

भारत का पहला विकेट 16 रन पर कप्तान शैफाली के रूप में गिरा. उसके बाद सौम्या और गोंगड़ी तृषा पारी को आगे लेकर गयी, सौम्या तिवारी ने 24 और तृषा ने भी 24 रनों का योगदान दिया. भारतीय टीम ने यह लक्ष्य 14 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.

बता दें कि, वर्ष 2023 वर्ल्ड कप का साल होने जा रहा है, हॉकी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को निराशा मिली थी. मगर यहां अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की बेटियों ने कमाल कर दिया और टीम इंडिया को वर्ल्ड कप दिलवा दिया. साल 2023 में अभी भारत के पास 2 और मौके आएंगे, जहां हमें वर्ल्ड कप मिल सकता है. जिसमें टी-20 महिला वर्ल्ड कप और पुरुषों का ODI वर्ल्ड कप शामिल है.

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें