ज़ी न्यूज़ के स्टूडियो में फैला कोरोना, 29 पॉजिटिव, स्टूडियो-ऑफिस हुआ सील
इस खबर की पूरी जानकारी के लिए विडियो (Video) ज़रूर देखें।

देश भर में कोरोना वायरस फैला हुआ है. जिसके तहत देश के कई महानगरों में कोरोना के हजारों मरी’ज मिल रहे हैं. ज़ी न्यूज के मुताबिक उनके ऑफिस में काम करने वाले 2500 कर्मचारियों में से 29 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके लिए ज़ी न्यूज़ की वेबसाइट पर उन्होंने खुद ही एक पोस्ट खबर के रूप में लगाई है, जिसमें तमाम लोगों की सिंपति बटोरने का काम किया गया है.
ज़ी मीडिया (Zee Media) ने सोमवार को कहा कि 28 कर्मचारियों को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया है और उनके कार्यालय, न्यूज़ रूम और स्टूडियो को सील कर दिया गया है. जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी ने कहा कि "वैश्विक महामारी अब ज़ी मीडिया के लिए एक व्यक्तिगत कहानी बन गई है. पिछले शुक्रवार को, हमारे सहयोगियों में से एक को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया. एक जिम्मेदार संगठन के रूप में, हमने उन सभी का सामूहिक परीक्षण शुरू किया, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस व्यक्ति के संपर्क में आए थे." बयान में कहा गया है, "अब तक हमारी टीम के 28 साथियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. सौभाग्य से, उनमें से अधिकांश में लक्षण नहीं दिख रहे हैं और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा की शिकायत नहीं है. हमारा विश्वास है कि ऐसा जल्दी निदान और सक्रिय हस्तक्षेप के चलते हुए है."
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो