Zee News ऑफिस में 28 लोग कोरोना संक्रमित, #ZeeNewsSealKaro जैसे हैशटैग ट्विटर पर हुए ट्रेंड, Ground Report
हैशटैग #ZeeNewsSealKaro ट्रेंड करने लगा और इसी मामले पर लोगों के अपने क्या विचार है जानने के लिए हमारी ग्राउंड रिपोर्ट ज़रूर देखें।

कोरोना वायरस ने बड़े-बड़े मीडिया हाउस को भी अपने चपेट में ले रहा है। इस समय कोरोना वायरस की वजह से देश का बड़ा मीडिया संस्थान जी न्यूज प्रभावित हो गया है।
जी न्यूज के 28 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये हैं। बताया जा रहा है कि यहां एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए कुछ लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया तो उसमें 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस ख़बर के सामने आते ही नोएडा में हड़कंप मच गया है।
जिसके बाद ट्विटर पर भी मीम्स और त्वीट की बाढ़ आ गई है, #ZeeNewsSealKaro वर्तमान में ज़ी मीडिया द्वारा रिपोर्ट किए जाने के तुरंत बाद ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है।
ज़ी न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उनके कार्यालय, न्यूज़ रूम और स्टूडियो को सील कर दिया गया है।
हैशटैग #ZeeNewsSealKaro ट्रेंड करने लगा और रिपोर्टिंग के समय 61K ट्वीट्स के साथ नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है।
साथ ही #zeecorona #ZeeNewsSealKaro #ZeeWarriors #ZeeNewsIsCoronaPositive भी ट्रेंड कर रहा था।
वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें
अन्य वीडियो