जयंत चौधरी के मंच से ABP न्यूज के रिपोर्टर ने दिया इस्तीफा, वीडियो हुआ वायरल

रक्षित ने कहा कि न्यूज चैनल खबर सच्ची खबर नहीं दिखाते. उन्होंने इस मौके पर काफी कुछ बातें कहीं । इस्तीफे के बाद से सोशल मीडिया पर रक्षित तेजी से वायरल हो रहे हैं ।

Share
27 फरवरी 2021 @ 22:08
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
Rakshit

मेरठ । देश में मीडिया एकबार फिर बेनकाब हुआ है । राष्ट्रीय लोकदल की किसान महापंचायत में एबीपी न्यूज के रिपोर्टर ने मंच से न सिर्फ इस्तीफा दिया बल्कि किसान आंदोलन को बदनाम करने और फ्लॉप करने की मीडिया की कोशिशों की भी पोल खोल दी ।

मेरठ में किसान पंचायत कवर करने पहुंचे ABP न्यूज के सीनियर रिपोर्टर रक्षित सिंह ने मंच से नौकरी छोड़ दी । उन्होंने कहा कि उन पर चैनल की तरफ से कम भीड़ दिखाने का दवाब डाला जा रहा था । इस दबाव को सहने करने, झूठी रिपोर्ट दिखाने के लिए सहमत होने की बजाय रक्षित ने ABP न्यूज अलविदा कह दिया। वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

रक्षित ने कहा कि न्यूज चैनल खबर सच्ची खबर नहीं दिखाते. उन्होंने इस मौके पर काफी कुछ बातें कहीं । इस्तीफे के बाद से सोशल मीडिया पर रक्षित तेजी से वायरल हो रहे हैं ।

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें