ओवैसी की पार्टी राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ेगी 

जयपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने आईएएमआईएम को लॉन्च करने का एलान किया

Share
Written by
16 नवंबर 2021 @ 00:12
पल पल न्यूज़ का समर्थन करने के लिए advertisements पर क्लिक करें
Subscribe to YouTube Channel
 
asaduddin owaisi.jpg

जयपुर: आईएएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करने का एलान किया है। जयपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी। 
बता दें कि राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 में संपन्न कराया जाएगा। असुदद्दीन ओवैसी ने कहा कि आईएएमआईएम की राजस्थान इकाई की औपचारिक शुरूआत जल्द ही कर दी जाएगी।  प्रभात खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हम राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करेंगे और यहां पर शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ महीने के अंदर औपचारिक तौर पर पार्टी को लॉन्च किया जाएगा और हम राजस्थान में जिम्मेदार लोगों से बातचीत करेंगे उनसे चर्चा करेंगे।  साथ ही बहुत से लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे और इस सब के बाद पार्टी का काम शुरू हो जायेगा। 
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति और कितनी सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में असुदद्दीन ओवैसी ने कहा कि जाहिर है पार्टी को लॉन्च करेंगे तो चुनाव लड़ने के लिए करेंगे।  मगर अभी तो लॉन्च होने दीजिए। हम अभी तो उत्तर प्रदेश के चुनाव में व्यस्त हैं।  एक डेढ़ महीने के अंदर सही तस्वीर सामने आ जायेगी। 

पल पल न्यूज़ से जुड़ें

पल पल न्यूज़ के वीडिओ और ख़बरें सीधा WhatsApp और ईमेल पे पायें। नीचे अपना WhatsApp फोन नंबर और ईमेल ID लिखें।

वेबसाइट पर advertisement के लिए काॅन्टेक्ट फाॅर्म भरें